
मुंबई- महाराष्ट्र में करीब 20 जिलों की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव अचानक टल गए. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने ठाणे (अंबरनाथ), बारामती, अमरावती, अहिल्यानगर, नांदेड़, सोलापुर, यवतमाल, धाराशिव, चंद्रपुर, अकोला, पुणे समेत कई इलाकों में चल रही चुनाव प्रक्रिया को तुरंत रोक दिया है. पहले 2 दिसंबर यानी आज को होने वाला मतदान अब 20 दिसंबर को होगा.यह फैसला उन सैकड़ों उम्मीदवारों की अपीलों के बाद लिया गया जिनके नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए थे.
महाराष्ट्र म्युनिसिपल इलेक्शन रूल्स-1966 के मुताबिक, ऐसी अपीलों का निपटारा 22 नवंबर तक होना जरूरी था, ताकि नाम वापसी के लिए तीन दिन का समय मिले और फिर सिंबल आवंटन हो. लेकिन कई जगहों पर अपील पेंडिंग रहने के बावजूद फाइनल लिस्ट बना दी गई और सिंबल बांट दिए गए. SEC ने इसे गंभीर प्रक्रिया उल्लंघन माना और 29 नवंबर को आदेश जारी कर पूरी प्रक्रिया रोक दी.
नई समय-सारिणी के अनुसार-
- नाम वापसी की आखिरी तारीख: 10 दिसंबर
- फाइनल लिस्ट और सिंबल आवंटन: 11 दिसंबर
- मतदान: 20 दिसंबर (सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक)
- परिणाम: 21 दिसंबर
इस अचानक बदलाव से सभी राजनीतिक दल सकते में हैं. कैंपेन अपने चरम पर था, पोस्टर-बैनर लग चुके थे, रैलियां हो रही थीं. अब पार्टियों को 18 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है, लेकिन खर्च और रणनीति दोनों बिगड़ गए. SEC ने चुनाव अधिकारियों को भी फटकार लगाई है कि साफ दिशा-निर्देश होने के बावजूद नियमों की अनदेखी की गई.



