महाराष्ट्र-आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) का वर्ष 2022-23 का संशोधित बजट और वर्ष 2023-2024 का बजट हाल ही में प्राधिकरण को सौंपा गया। प्राधिकरण ने हाल ही में वर्ष 2023-2024 के लिए 10186.73 करोड़ रुपये के बजट और वर्ष 2022-2023 के लिए संशोधित बजट 6933.82 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 2023- 2024 का बजट शून्य घाटा दिखाता है जबकि 2022 2023 का संशोधित बजट 1136.47 करोड़ रुपये का घाटा दिखाता है।
वर्ष 2023-24 के बजट बजट में मुंबई, पुणे, कोंकण, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती के क्षेत्रीय बोर्डों द्वारा कुल 12724 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए बजट में 5800.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
आगामी वित्तीय वर्ष में मुंबई बोर्ड के अंतर्गत 2152 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 3664.18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैष बोर्ड ने बीडीडी चालिस के पुनर्विकास योजना के लिए 2285 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एंटॉप हिल वडाला में आवास योजना के लिए 24 करोड़ रुपये, बॉम्बे डाइंग मिल वडाला योजना के लिए 30 करोड़ रुपये, कोपरी पवई में आवास योजना के लिए 100 करोड़ रुपये, कन्नमवार नगर विक्रोली में योजना के लिए 213.23 करोड़ रुपये, मगाठाणे बोरीवली, खड़कपाड़ा दिंडोशी में योजना के लिए 50 करोड़, पहाड़ी गोरेगांव में आवास योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
कोंकण मंडल के अंतर्गत 5614 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है
गोरेगांव सिद्धार्थ नगर (पतराचल) परियोजना के लिए 300 करोड़ रुपये, धारावी पुनर्विकास परियोजना चरण 1 बी के लिए 59 करोड़ रुपये, गोरेगांव मोतीलाल नगर पुनर्विकास परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये, पुलिस आवास परियोजना कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित है।
कोंकण मंडल के अंतर्गत 5614 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है तथा वर्ष 2023-24 के बजट में इसके लिए 741.36 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। वर्ष 2023-24 के बजट में मण्डल के अधीन विरार बोलिन्ज आवास परियोजना हेतु 10 करोड़ रुपये, बलकुम ठाणे आवास परियोजना हेतु 33 करोड़ रुपये, माजीवाडा ठाणे संयुक्त के लिये 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पार्टनरशिप प्रोजेक्ट और मिरारोड टर्नकी प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
- पुणे मंडल के अंतर्गत 862 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। वर्ष 2023-24 के बजट में इस प्रयोजन हेतु रू0 540.70 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- नागपुर मंडल के अंतर्गत 1417 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। वर्ष 2023-24 के बजट में इस हेतु 417.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- औरंगाबाद मंडल के अंतर्गत 1497 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 212.08 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- नासिक मंडल के अंतर्गत 749 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए वर्ष 2023- 24 के बजट में 77.32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
- अमरावती मंडल के अंतर्गत 433 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 146.24 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।