महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. महाराष्ट्र बोर्ड हायर सर्टिफिकेट (HSC) या कक्षा 12वीं के परिणाम की तारीख जारी कर दी गई है. महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी के नतीजे कल 08 जून को जारी करेगा
किस समय जारी होगा परिणाम :
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे (Maharashtra HSC result 2022) कल 8 जून को दोपहर 1 बजे जारी होंगे. परिणाम की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ पर की जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट या 12वीं की परीक्षा (Maharashtra HSC exam) का आयोजन 4 मार्च से 7 अप्रैल तक किया गया था.परीक्षा (Maharashtra HSC examination 2022) में करीब 14 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.पिछले साल कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 99.63 फीसदी रहा था. पिछले साल 12 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. छात्रों के परिणाम इंटर्नल असेस्मेंट के आधार पर जारी किए गए थे.
यहाँ चेक करें परिणाम :
MSBSHSE पुणे कल अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ और https://mahresult.nic.in/ तथा http://www.hscresult.mkcl.org/ पर चेक कर सकेंगे. महाराष्ट्र हायर सर्टिफिकेट (HSC) या कक्षा 12वीं के परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahahsscboard.in/ या https://mahresult.nic.in/ पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
5. चेक करें और प्रिंटआउट लें.