महाराष्ट्र में 317 तालुकों में “हिंदू हृदयस्मारत बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना” हुआ शुरु

मुंबई- एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में 317 तालुकों में “हिंदू हृदयस्मारत बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना शुरु किया है। मुख्यमंत्री ने इस योजना का डिजिटली अनावरण किया। वह उस समय बात कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार आम लोगों को ध्यान में रखकर जनहितकारी, जनहितकारी फैसले लेने की कोशिश कर रही है और इसमें हमारे अस्पताल की अवधारणा अहम होगी।

30 जांच निःशुल्क

महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आज राज्य के 317 तालुकों में “हिंदूह्रदयामृत बालासाहेब ठाकरे आप दवाखाना” योजना का शुभारंभ किया गया। इससे अब जरूरतमंदों को घर के पास इलाज की सुविधा मिलेगी। करीब 30 जांच निःशुल्क की जाएंगी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा की ” कोरोना ने हमें स्वास्थ्य व्यवस्था के सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया है, छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों पर दबाव कम करना होगा, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और जरूरतमंदों को घर के पास इलाज की सुविधा मुहैया कराने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने इस योजना की शुरुआत ठाणे से की है, इसका क्रियान्वयन मुंबई में शुरू हुआ और अब पूरे राज्य में इसके क्लीनिक शुरू हो रहे हैं, यह एक ऐसी सरकार है जो आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के विचारों के अनुसार चल रही है”उन्होंने स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दी। आज हमारे लगभग 250 क्लीनिक मुंबई में काम कर रहे हैं।

इससे लाखों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। अब यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आसान और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करेगी। स्वास्थ्य विभाग के तहत 15वें वित्त आयोग के तहत ‘हिंदू हृदयामृत बालासाहेब ठाकरे आप दवाखाना नागरिक स्वास्थ्य संवर्धन केंद्र स्थापित किए जाने है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here