महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की घोषणा – 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

मुंबई-  महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने लंबे इंतज़ार के बाद राज्य की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्यभर में 42 नगर पंचायतों और 246 नगर परिषदों के लिए मतदान 2 दिसंबर 2025 को होगा, जबकि 3 दिसंबर 2025 को मतगणना की जाएगी।


 पूरा चुनाव कार्यक्रम  (दैनिक दिव्य हिन्दी )

चरण तिथि
नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 10 नवंबर 2025
नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2025
नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर 2025
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025
चुनाव चिन्हों का आवंटन 26 नवंबर 2025
मतदान 🗳️ 2 दिसंबर 2025
मतगणना 3 दिसंबर 2025

चुनावों का दायरा और आंकड़े

राज्य में होने वाले इन चुनावों में नगर परिषदों और नगर पंचायतों का व्यापक दायरा शामिल है —

  • कुल नगर परिषदें: 246 (जिनमें 10 नई परिषदें शामिल)

  • कुल नगर पंचायतें: 42 नगर पंचायतों में चुनाव

  • कुल सदस्य पद: 6,859

  • अध्यक्ष पदों की संख्या: 288

  • कुल मतदाता: 1 करोड़ 7 लाख 30 हजार 576

  • मतदान प्रणाली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) द्वारा

नगर परिषदों में बहुसदस्यीय वार्ड प्रणाली लागू होगी — प्रत्येक वार्ड से दो या तीन सदस्य चुने जाएंगे।

ऑनलाइन नामांकन की सुविधा

राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए इस बार ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर सीधे अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
यदि किसी उम्मीदवार के पास जाति वैधता प्रमाणपत्र नामांकन के समय उपलब्ध नहीं है, तो वे चुनाव जीतने के छह माह के भीतर इसे प्रस्तुत कर सकेंगे।

मतदाताओं के लिए मोबाइल ऐप

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से मतदाता—

  • अपना नाम और मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे,

  • अपने वार्ड के उम्मीदवारों की सूची देख सकेंगे,

  • उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक पृष्ठभूमि और संपत्ति विवरण भी जान सकेंगे।

दोहरे मतदाताओं पर सख्त निगरानी

आयोग ने संभावित दोहरे मतदाताओं (Double Star Voters) की पहचान के लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है।
जिन मतदाताओं के नाम के आगे ‘डबल स्टार’ चिन्ह है, उन्हें केवल एक ही मतदान केंद्र पर मतदान करने की अनुमति होगी। अन्य केंद्रों पर वे मतदान नहीं कर सकेंगे।

लोकतंत्र के अगले चरण की तैयारी

इन चुनावों के साथ महाराष्ट्र में स्थानीय स्वराज संस्थाओं के नेतृत्व का नया अध्याय शुरू होगा। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के ये चुनाव न केवल स्थानीय विकास की दिशा तय करेंगे, बल्कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाले साबित होंगे।

खर्च मर्यादा विवरण

श्रेणी / वर्ग पद अधिकतम खर्च मर्यादा
‘अ’ वर्ग नगर परिषद अध्यक्ष ₹15 लाख
सदस्य ₹5 लाख
‘ब’ वर्ग नगर परिषद अध्यक्ष ₹11 लाख 25 हजार
सदस्य ₹3 लाख 50 हजार
‘क’ वर्ग नगर परिषद अध्यक्ष ₹7 लाख 50 हजार
सदस्य ₹2 लाख 50 हजार
नगर पंचायत अध्यक्ष ₹6 लाख
सदस्य ₹2 लाख 25 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here