मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के घाट में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की एक बस पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 10 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने दस बजे हुई, जब बस 56 यात्रियों को लेकर बुलढाणा से मलकापुर की ओर जा रही थी। अधिकारी के अनुसार, बस जब पर्वतीय राजूर घाट से गुजर रही थी, तभी इसका ब्रेक फेल हो गया और वाहन पलट गया। उन्होंने बताया कि घटना में कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं।
अधिकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी।इसके पहले भी बुलढाणा में भीषण बस एक्सीडेंट की घटना हो चुकी है। इसी महीने को एक निजी बस में आग लगने से 25 यात्री जिंदा जल गए थे। यह दुर्घटना इतनी भयावह था कि चंद मिनटों में बस में मौजूद लोग जल गए। किसी को भी सँभलने का मौक ही मिला। सिर्फ कुछ यात्री ही कांच तोड़कर बस से बाहर निकल पाए थे।
नासिक की खाई में पलटी बस
बुलढाणा की बस में आग की घटना के बाद महाराष्ट्र के नासिक जिले में भी एक बस दुर्घटना सामने आयी थी। यह दुर्घटना सप्तशृंगी घाट के पास हुई थी। बस में सवार लोग देवी माँ के दर्शन करके लौट रहे थे कि तभी ड्राइवर का नियंत्रण बस से छूट गया। देखते ही देखते बस कई फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।