एक जरुरी सुचना NEET से नहीं होगा BSc Nursing में दाखिला, एडमिशन के नियमो में बदलाव पढ़े पूरी जानकारी

हाईकोर्ट का एक आदेश और बीएससी नर्सिंग एडमिशन के बीच ही दाखिले के निमय बदल गए. अब कैंडिडेट्स को Maha CET पर फिर से रजिस्टर करना होगा.

BSc Nursing Admission 2022- बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया कुछ समय पहले शुरू हो चुकी. लेकिन एडमिशन प्रक्रिया के बीच में ही दाखिले के नियम बदल दिए गए हैं. अब सवाल था क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए NEET जरूरी है? तो इंडियन नर्सिंग काउंसिल की अंततम गाइडलाइन के अनुसार-बीएससी नर्सिंग के लिए नीट में कम से कम 50 परसेंटाइल होना जरूरी है. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने Maharashtra BSc Nursing एडमिशन 2022 क्लास 12 में फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर करने का निर्णय सुनाया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट  का ये निर्णय तब आया है जब राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में पहले राउंड के एडमिशन हो चुके हैं. BSc Nursing की कुल 6,030 सीटों में से 1200 सीट्स पर स्टूडेंट्स दाखिला ले चुके हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को अब टेंशन इस बात की है कि क्या उनके एडमिशन रद्द हो जाएंगे? नहीं,जानिए नियम में बदलाव के साथ आगे का एडमिशन प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाएगा?

अब कैसे होंगे दाखिले?

BSc Nursing Counselling राउंड 1 में जो दाखिले हो चुके हैं, उन्हें छेड़ा नहीं जाएगा. नया क्राईटीरिया बाकी की सीटों पर लागू होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल यानी Maha CET Cell की वेबसाइट पर फिर से रजिस्टर करना होगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी महाराष्ट्र सीईटी की वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

प्राइवेट नर्सिंग स्कूल और कॉलेज मैनेजमेंट एसोसिएशन (PNSCMA) महाराष्ट्र सीईटी सेल द्वारा जून 2022 में जारी सर्कुलर के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. उस सर्कुलर में कहा गया था कि राज्य में BSc Nursing कोर्स में एडमिशन इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा जारी क्वालिफाईंग क्राईटीरिया के आधार पर होगा.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने कहा, ‘Indian Nursing Council द्वारा अप्रैल 2022 में जारी क्राईटीरिया के अनुसार राज्य या तो 100 मार्क्स के एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर या फिर नीट में 50 परसेंटाइल या इससे ज्यादा पर बीएससी नर्सिंग में एडमिशन ले सकते हैं. एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए महाराष्ट्र ने कोई प्लानिंग नहीं की और दूसरा विकल्प चुनना स्टूडेंट्स के साथ अनुचित होगा. क्योंकि अब तक उन्हें नीट में सिर्फ अपीयर होना होता था.’

इस मामले में सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने NEET UG के बजाय 12वीं के मार्क्स के आधार पर बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2022 कराने का फैसला सुनाया. रविवार को एसोसिएशन ने कॉलेजों और कैंडिडेट्स को एक काउंसलिंग सेशन के जरिए बदली प्रक्रिया के बारे में समझाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here