मुंबई – महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में शुरू होगा, जिसमें नव-निर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे और नए स्पीकर का चुनाव होगा। विधानसभा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित होगा। सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 और 8 दिसंबर को नव-निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे।
9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद नए नई महायुति सरकार का विश्वास मत लिया जाएगा। साथ ही, शाम चार बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों सदनों में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने और राज्यपाल के अभिभाषण को चर्चा के लिए पेश करने का प्रस्ताव होगा।