महाराष्ट्र विधानसभा ब्रेकिंग- एग्जिट पोल्स के अनुसार में MVA और महायुति के बीच कांटे की टक्कर, देखें सटीक एग्जिट पोल्स का अनुमान

 

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज राज्य की सभी 288 सीटों पर वोटिंग हुई है। इसके तहत सभी राजनीतिक दलों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया है। इस चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (एससीपी) हैं। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत होगी या फिर महाविकास अघाड़ी गठबंधन। लोकसभा चुनावों की तरह एक बार फिर एनडीए पर भारी पड़ेगा। ऐसे में अब महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच एग्जिट पोल्स में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

पिछले चुनाव के बाद बदले थे समीकरण 

5 साल के उठापटक वाले सियासी घटनाक्रम के बाद आज महाराष्ट्र की जनता अपना फैसला ईवीएम में कैद करने वाली है। वैसे तो नतीजे 23 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स नतीजों को लेकर अनुमान जता सकते हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स के आंकड़े राज्य में महायुति गठबंधन के एक बार फिर सरकार में आने का अनुमान जता रहे हैं। हालांकि चुनाव का असल नतीजा शनिवार को मतगणना के साथ जनता के सामने आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here