महाराष्ट्र में आज से 12 वी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू

12वीं की बोर्ड परीक्षा– राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। (Mharashtra hsc exams) प्रदेश भर से 12वीं की परीक्षा में 14 लाख 57 हजार 293 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। यह परीक्षा राज्य भर में 3195 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पूरे राज्य में पूरी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 21,396 कर्मचारियों को लगाया जाएगा। परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में 271 निगरानी टीमें काम करेंगी।सुबह के सत्र की परीक्षा ग्यारह बजे शुरू होगी और छात्रों को आधा घंटा पहले यानी साढ़े दस बजे उपस्थित होना होगा जबकि दोपहर के सत्र की परीक्षा तीन बजे शुरू होगी और छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ढाई बजे उपस्थित होना अनिवार्य है।

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

इस साल परीक्षा के निर्धारित समय के बाद छात्रों को दस मिनट का समय दिया गया है। परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ज़ेरॉक्स सेंटर बंद कर दिए गए हैं। नकल करते पकड़े गए छात्रों पर आपराधिक आरोप भी लग सकते हैं। प्रत्येक निगरानी टीम नियुक्त की गई है।इस परीक्षा के लिए नियुक्त सहायक संरक्षक प्रत्येक केन्द्र पर सिटिंग टीम के रूप में कार्यरत रहेंगे, परीक्षा के दौरान फिल्म यानी की परीक्षा हॉल की शुटींग भी होगी। प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिका लाने वाले निरीक्षक को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने तक अपना जीपीएस चालू रखना होगा।

परीक्षा केंद्र में प्रत्येक कक्षा के पास 25 प्रश्नपत्रों का सीलबंद पैकेट होगा, पैकेट खोलते समय उस पर कक्षा के दो छात्रों के हस्ताक्षर होंगे, जिसके बाद निरीक्षक सीलबंद पैकेट में प्रश्नपत्रों पर हस्ताक्षर कर वितरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here