1 दिसंबर से स्कूल जा सकेंगे पहली से सातवीं कक्षा के छात्र, सरकार ने फिर से फिजिकल क्लासेज को दी मंजूरी

अकोला- महाराष्ट्र में एक बार फिर से सभी स्कूल खुलने जा रही हैं. 1 दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत सरकार की तरफ से दे दी गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले काफी समय से स्कूल बंद थे. बच्चे सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन कम होते संक्रमण के मामलों के बीच सरकार ने फिर से स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है. अब 1 दिसंबर से सभी स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा. बच्चे अब घरों से निकलकर स्कूलों में फिजिकल तरीके से क्लासेंज अटेंड कर सकेंगे.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने फिजिकल क्लासेज के लिए सिर्फ कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल खोलने को मंजूरी दी थी. अब 1 दिसंबर से सभी क्लासेज के बच्चे फिजिकल क्लासेज स्कूलों में अटेंड कर सकेंगे. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री (Maharashtra Health Minister) राजेश टोपे ने दी है. राजेश टोपे ने बुधवार को कहा था कि बच्चों के लिए COVID-19 टास्क फोर्स ने कक्षा 1-7 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है. लेकिन स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here