ओरछा में मिला 500 साल पुराना नगर,15 एकड़ में 22 संरचनाएं

ओरछा– ऐतिहासिक नगर ओरछा में बेतवा नदी के उत्तरी किनारे पर जहां 3 महीने पहले घने जंगल के बीच मलबे का ढेर था, वहां वैज्ञानिक तरीके से जब साफ-सफाई की गई तो करीब 500 साल पुरानी 22 संरचनाएं मिलीं। 15 एकड़ में फैली ये संरचनाएं छोटे नगर जैसी हैं।

जहां छोटे-छोटे महलनुमा आवासों की नींव और ग्राउंड फ्लोर का आधा स्ट्रक्चर साबुत मिला है। राज्य पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय सूत्रों का कहना है कि जंगल में साफ-सफाई का काम जनवरी में शुरू हुआ था।

इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे पुरातत्ववेत्ता डॉ. रमेश कुमार यादव ने बताया कि यहां मलबे के टीले थे, जिन्हें जब हटाया गया तो नई आर्कियोलॉजिकल साइट मिल गई। 17 संरचनाओं का साइंटिफिक क्लीयरेंस हो चुका है। ओरछा की स्थापना 16-17वीं शताब्दी में बुंदेला राजा भारती चंद ने की थी, जिनके वंशज मधुकर शाह ने यहां 17वीं शताब्दी में राम राजा सरकार और विश्व प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर स्थापित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here