घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपए सस्ता,जानिए आपके शहर के नए रेट

नई दिल्लीकेंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में अब दाम घटकर 903 रुपए हो गए हैं। पहले दाम 1103 रुपए थे। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।

प्रमुख शहरों में घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत

शहर नए दाम (रुपए में) पुराने दाम (रुपए में)
दिल्ली 903.00 1103.00
मुंबई 902.50 1102.50
कोलकाता 929.00 1129.00
चेन्नई 918.50 1118.50
भोपाल 908.50 1108.50
जयपुर 906.50 1106.50
पटना 1001.00 1201.00
रायपुर 974.00 1174.00

 

जून 2020 से LPG पर नहीं मिल रही सब्सिडी

जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।

उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए।
  • महिला के पास BPL कार्ड तथा राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here