- नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर चिंता बनी हुई है
- जिला सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत
- 61 गांवों में सख्ती से लॉकडाउन करने का फैसला
अहमदनगर : राज्य के कई जिलों में जहां कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, वहीं नगर जिले में अब भी चिंता का विषय है. नगर जिले की सकारात्मकता दर 5% है। इसलिए जिले के 61 गांवों में 10 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है और वहां सख्त तालाबंदी की गई है। इन गांवों में 4 से 13 अक्टूबर तक कंटेनमेंट जोन लागू करने के आदेश जिल्हाधिकरी राजेंद्र भोसले ने दिए है । नतीजतन, स्कूल और मंदिर नहीं खुलेंगे।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने हाल ही में पुणे में कोरोना और हृदय रोग के रोगियों की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लिया है और शहर में तत्काल उपाय करने का आदेश दिया है। सबसे ज्यादा 24 गांव संगमनेर तालुका में हैं। श्रीगोंडा नौ, राहत सात, पारनेर छह, शेवगांव चार, अकोले व श्रीरामपुर तीन-तीन, कर्जत दो और कोपरगांव व पाथर्डी एक-एक। जिले के प्रमुख मंदिर शिरडी, शनीशंगानापुर, मोहता देवी, मढ़ी, राशिन, बुरहाननगर, केडगाँव इसमें शामिल नहीं हैं।
जिले में रोजाना मरीजों की संख्या 500 से 800 के बीच है। कई बार समीक्षा बैठकें हुई, उपाय करने के सुझाव दिए गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। नासिक के संभागीय आयुक्त डॉ. राधाकृष्ण गेम ने हाल ही में कस्बे का दौरा किया और 20 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहे गांवों में कोरोना कमेटियों के माध्यम से उपाय करने के निर्देश दिए। हालांकि, फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा