बोतलों पर लकीरें – घर से बाहर होने पर या कहीं बाहर यात्रा करते वक्त जब हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये खाली बोतलें भी हमारे बहुत काम आती हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस और ध्यान दिया है कि इन बोतलों पर लकीरें बनीं होती हैं? क्या कभी आपने यह सोचा है कि ये लकीरें क्यों बनी होती हैं?
आपने प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर लकीरें बनी जरूर देखी होंगी. इन लकीरों को बनाने के पीछे भी एक खास वजह है. बस यूं ही नहीं इन्हे पानी की बोतलों पर नहीं बनाया जाता है.बोतलों पर बनी ये लकीरें बोतल को सुरक्षा देने के लिए भी होती हैं. इन बोतलों को हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनाया जाता है. इनको बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. अगर बोतलों पर इन लकीरों को न बनाया जाए तो ये बोतलें फट भी सकती हैं. ये लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाकर फटने से बचाती हैं.

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
घर से बाहर होने पर या कहीं बाहर यात्रा करते वक्त जब हमें प्यास लगती है तो हम झटपट दुकान से पानी की बोतल खरीद लेते हैं. प्लास्टिक की ये खाली बोतलें भी हमारे बहुत काम आती हैं.




