LIC listing today
दिव्य हिन्दी विशेष- LIC का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है. हालांकि इसकी लिस्टिंग से निवेशकों में थोड़ी मायूसी डी की जा रही है. दरअसल एलआईसी ने अपने आईपीओ का बैंड 902 रुपये से लेकर 949 रुपये के बीच रखा था. लेकिन आज यह 8 प्रतिशत से भी ज्यादा डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. बता दें कि BSE पर यह स्टॉक 867 रुपये (LIC listing today) पर लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ था जिसकी वजह से सबकी निगाहें इसी पर टिकी थीं. ग्रे मार्केट में काफी दिनों से एलआईसी के शेयर में डिस्काउंट पर ट्रेडिंग बनी हुई थी. आखिरकार आज यह इश्यू प्राइस से डिस्काउंट प्राइस पर लिस्ट हुई जिससे अब निवेशकों को चिंता सता रही है.
निवेशकों को LIC से थी काफी उम्मीदें
LIC इंश्योरेंस सेक्टर में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है. यह आज भारत के लगभग हर घर में मौजूद है. इस लिहाज से इसके कारोबार में वृद्धि होने का भी अनुमान लगाया जा रहा था. LIC की बाजार हिस्सेदारी कम से कम 66 प्रतिशत है. एलआईसी के पास 22.78 लाख एजेंट और 2.9 लाख कर्मचारियों का बड़ा नेटवर्क है. शेयर बाजार में भी LIC बड़ा निवेशक है. इसका पोर्टफोलियो काफी शानदार है जिससे इसे अच्छा-खासा मुनाफा होने की उम्मीद थी लेकिन आज स्टॉक एक्सचेंज पर यह 8 प्रतिशत से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ जिससे निवेशकों में मायूसी देखी जा रही है
सरकार ने अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
फरवरी में LIC ने सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया था. पहले सरकार इसमें 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी जिसे घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 21 हजार करोड़ रुपये में जुटाए हैं. इस लिहाज से कंपनी की वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
इतिहास में पहली बार बड़ी गिरावट
महीनों के इंतजार के बाद सरकारी बीमा कंपनी के शेयर आज पहले ही मार्केट में लिस्ट हो गया। शेयर बाजार में LIC की शुरूआत ठीक नही है। LIC का शेयर 8.62 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है। लेकिन इतनी बड़ी गिरावट के शुरूआत होगी यह कभी सोचा नहीं था। LIC के शेयर ने BSE पर आज पहले ही दिन 81.80 रूपये की गिरावट के साथ 867.20 रूपये पर की। प्री-ओपन में LIC के शेयर ने पहले दिन 12.60 फीसदी यानी की 119.60 रूपये के नुकसान के साथ 829 रूपये पर की। बता दें कि भारत के इतिहास में एलआईसी के शेयर इतनी तेजी से गिरे है एलआईसी अभीतक का सबसे बड़ा आईपीओं साबित हुआ है।