
पता चला है कि अकोला के कौलखेड़ क्षेत्र के फार्मेसी कॉलेज के पिछे घने जंगल में कुछ लोगों ने तेंदुए को वहा आसपास घूमते देखा है. वन अधिकारियों ने ड्रोन से तलाशी अभियान शुरू किया है। वन विभाग की टीम डीएफओ अर्जुन और आरएफओ ओवे साहेब के मार्गदर्शन में तलाशी अभियान चला रही है. वही युवराज गावंडे जी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे तेंदुआ मिलने तक कम से कम तीन दिन यहा न आये और सवधानी रखे. आज रात बकरी को बांधकर जाल बिछाकर तेंदुये को ट्रेक किया जायेगा ।





