गांधीधाम-पुरी कल रद्द, 10 सितंबर को वापसी नहीं होगी यहाँ जानिए रेल अपडेट..

पुरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन

अकोला: रेलवे के मध्य सहित दक्षिण-मध्य के अतिरिक्त दक्षिण-पूर्ण मध्य रेल लाइन पर आए दिन तकनीकी कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द करने अथवा उनके मार्ग में परिवर्तन करने तथा उन्हें गंतव्य तक नहीं चलाने के निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गांधीधाम- पुरी 7 सितंबर को रद्द कर दी गई है. वहीं 10 सितंबर को उसकी वापसी नहीं होगी. इसी के साथ पुरी- अहमदाबाद सहित चार ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया गया है.

मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों के अनुसार

आगामी दिनों के लिए परिवर्तित की गईं ट्रेनें कुछ इस तरह है,6 सितंबर सहित 8, 9, 10, 13 और 15 सितंबर को पुरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक-12843 (पुरी- अहमदाबाद एक्स.) के रेल मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ से संबलपुर, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर से चलाई जाएगी. 8 सितंबर के अलावा 10, 11, 12 और 15 सितंबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन क्रमांक-12844 (अहमदाबाद-पुरी एक्स्प्रेस)  रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़ से चलाई जाएगी. इसी के साथ ट्रेन क्रमांक-20861 (पुरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस) तथा ट्रेन क्रमांक-20862 (अहमदाबाद- पुरी एक्सप्रेस) भी परिवर्तित रेल मार्ग से चलाई जाएंगी.

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर के बिच विद्युतीकरण कार्य के चलते मंडल अंतर्गत आने वाले लखोली से मेगा ब्लॉक किया जा रहा है. जिसके रायपुर के दरमियान दूसरी रेल लाइन चलते ट्रेन क्रमांक- 22973 ( डालने के अलावा मंदिर हसौद रेलवे गांधीधाम- पुरी एक्स.) बुधवार, 7 स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण तथा लखोली मंदिर हसौद के बीच जिसके चलते ट्रेन क्रमांक- 22974 नया रायपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण (पुरी- गांधीधाम एक्स.) शनिवार, 10 कार्य और लखोली से रायपुर के सितंबर को वापसी नहीं होगी.सितंबर को निरस्त कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here