अकोला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिली बड़ी राहत

विशाल एलसीडी स्क्रीन हुई स्थापित, अब एक ही स्थान पर मिलेगी पूरी जानकारी

अकोला- रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी और अत्याधुनिक एलसीडी स्क्रीन स्थापित की गई है। यह मांग भुसावल मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक के दौरान डीआरसी सदस्य विमल जैन द्वारा रखी गई थी, जिसमें ट्रेनों की समय-सारणी और कोच पोजीशन दर्शाने वाली एलसीडी स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव दिया गया था।

इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मध्य रेलवे के भुसावल मंडल ने त्वरित कार्रवाई की और अब अकोला रेलवे स्टेशन पर यह आधुनिक सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। नई एलसीडी स्क्रीन का निरीक्षण डीआरसी सदस्य विमल जैन एवं राजनारायण मिश्रा द्वारा किया गया।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

  • ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की समय-सारणी अब आसानी से देखी जा सकेगी।

  • कोच पोजीशन की सटीक जानकारी मिलने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भटकना नहीं पड़ेगा।

  • रिजर्वेशन काउंटर के समीप लगी स्क्रीन से यात्रियों का कीमती समय बचेगा।

रेलवे प्रशासन के इस सराहनीय कदम से अकोला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलने के साथ-साथ सूचना व्यवस्था भी और अधिक मजबूत हुई है।

अकोला रेलवे स्टेशन पर सुविधा, सूचना और समय की बचत—तीनों का बेहतरीन संगम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here