मुंबई- लाड़की बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब तक दिसंबर महीने तक की किस्त मिल चुकी है। अब महिलाएं जनवरी महीने की किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। हालांकि जनवरी की किस्त को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चुनावी माहौल के चलते एक बड़ी संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, लाड़की बहन योजना की जनवरी माह की किस्त जिला परिषद (ZP) चुनाव से पहले लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा की जा सकती है। जिला परिषद के चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं और मतगणना 7 फरवरी को होगी। ऐसे में चुनाव से पहले, यानी अगले करीब 20 दिनों के भीतर महिलाओं के खातों में पैसे आने की संभावना बताई जा रही है।
KYC (केवाईसी) प्रक्रिया को अनिवार्य
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर महीने की किस्त नगर निगम चुनाव से पहले दी गई थी। हालांकि दिसंबर की किस्त सभी महिलाओं को नहीं मिली थी। कई लाभार्थी महिलाएं इससे वंचित रह गई थीं। इसका मुख्य कारण KYC (केवाईसी) प्रक्रिया को अनिवार्य किया जाना था। जिन महिलाओं ने केवाईसी पूरी नहीं की, उनका लाभ अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि केवाईसी नहीं की गई, तो योजना का लाभ बंद किया जा सकता है।इसके अलावा, योजना के नियमों में न आने वाली महिलाओं को भी बाहर किया जाएगा। जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें लाड़की बहन योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
कुछ समय पहले यह चर्चा भी थी कि दिसंबर और जनवरी की किस्त एक साथ दी जाएगी, लेकिन बाद में केवल एक महीने की ही राशि दी गई, जिससे कई महिलाओं में नाराज़गी और निराशा देखी गई। अब एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि जिला परिषद चुनाव से पहले जनवरी की किस्त जारी की जाएगी।अब सभी की नजरें सरकार के अगले फैसले पर टिकी हैं और महिलाएं उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही उनके खातों में योजना की अगली राशि जमा होगी।




