मुंबई- पात्र लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में मकर संक्रांति के अवसर पर 3,000 रुपये जमा किए जाएंगे। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। मकर संक्रांति के दिन ही राशि वितरण किए जाने को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं और इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में मतदान से ठीक पहले लाडकी बहिण योजना की राशि वितरित करने के फैसले पर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है। विपक्ष का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की योजनाओं के तहत धनराशि का वितरण मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास हो सकता है।
इस बीच भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया है कि राज्य की लाडकी बहिणों को दिसंबर और जनवरी—इन दो महीनों की कुल 3,000 रुपये की राशि एक साथ दी जाएगी। नवंबर 2025 का हप्ता पहले ही दिसंबर की शुरुआत में लाभार्थियों के खातों में जमा किया जा चुका है। अब सभी की नजरें दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 के हफ्तों पर टिकी हुई हैं।इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग की भूमिका और आगे का निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




