“लाड़ली बहनों के खातों में जल्दी आएंगे ₹3000 , पढ़े महत्वपूर्ण अपडेट

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहन’ योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राज्य की लाडकी बहनों के खातों में जल्द ही 3000 रुपये जमा होने वाले हैं। लाडकी बहनों को नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों की किस्त एकसाथ दी जाएगी। पैसे कब आएँगे, इसका इंतज़ार लाभार्थी महिलाएँ कर रही हैं।नगरपालिका चुनावों से पहले लाडकी बहन योजना फिर चर्चा में आई है। लाडकी बहनों के खातों में नवंबर और दिसंबर की किस्त एक साथ भेजी जाएगी। इसलिए उनके खाते में कुल 3000 रुपये जमा होंगे। यह महायुति सरकार की एक सुनियोजित रणनीति मानी जा रही है, ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है। स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों से पहले इस निर्णय से महायुति सरकार को फायदा हो सकता है, ऐसा भी विश्लेषकों का मत है।

नवंबर और दिसंबर की किस्त एक साथ

लाडकी बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को एक ही बार में दो महीनों की किस्त देकर, सरकार स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक नवंबर की किस्त जारी नहीं की गई है। सरकार ने नवंबर और दिसंबर की किस्त एक साथ भेजने का निर्णय लिया है।राज्य में इस समय स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव चल रहे हैं। नगरपालिका और नगरपरिषद चुनावों के परिणाम 21 दिसंबर को घोषित होंगे। आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह की विवादित स्थिति न बने, इसलिए सरकार किस्त जारी करने में सावधानी बरत रही है। विधानसभा चुनावों की तरह स्थानीय निकाय चुनावों में भी सरकार को लाडकी बहन योजना का फायदा हो सकता है।

साथ ही, सरकार ने पहले और अब भी शीतकालीन अधिवेशन में स्पष्ट किया है कि लाडकी बहन योजना बंद नहीं होगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री ने कहा—“लाडकी बहन योजना बिल्कुल बंद नहीं होगी। इस योजना का पैसा बहनों के खातों में जमा किया जाएगा। सही समय पर हम लाडकी बहनों को 2100 रुपये देंगे।”अब तक 2 करोड़ 43 लाख लाडकी बहनों ने पंजीकरण कराया है, और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसंबर तक समयसीमा बढ़ाई गई है, यह जानकारी मंत्री आदिति तटकरे ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here