विभागीय कर्मचारी वर्ग विभाग प्रमुख पद पर करिश्मा शर्मा का हुआ ट्रांसफर

अकोला– रापनि के विभागीय नियंत्रक कार्यालय में सक्षम अधिकारियों के पद काफी दिनों से रिक्त है। जिन पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। हाल ही में निगम ने कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं जिसमें विभागीय नियंत्रक कार्यालय में रिक्त कर्मचारी वर्ग विभाग प्रमुख पद पर वर्धा की करिष्मा शर्मा का ट्रांसफर किया गया है।

अप्रैल व मई माह आते ही सरकारी विभाग में ट्रांसफर होने लगता है। सरकार के निर्देश पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने अधिनस्त कर्मचारियों की प्रशासकीय तथा विनंती के आधार पर  करते हैं। इसी कड़ी में रापनि के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक शेखर चन्ने ने एक आदेश जारी करते हुए 7 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जिसमें 3 अधिकारियों के तबादले विनंती तथा चार अधिकारियों के तबादले प्रशासकीय है।

अधिकारी का पद काफी दिनों से थे रिक्त

अकोला के विभागीय नियंत्रक कार्यालय में विभागीय कर्मचारी वर्ग अधिकारी का पद काफी दिनों से रिक्त था जिसकी जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी को दी गई थी। कार्यालय में सक्षम अधिकारी न होने के कारण कई बार महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर निर्णय लेने में काफी कठिनाई होती है। इसके अलावा प्रभारी अधिकारी कोई भी फैसला नहीं ले पाता है ऐसे में सम्बन्धित विभाग का कामकाज बाधित होता है।

हाल ही में अधिकारियों के जारी किए गए ट्रांसफर सूची में अकोला में कर्मचारी वर्ग विभाग प्रमुख के रूप में वर्धा में कार्यरत करिष्मा श्यामसुंदर शर्मा का ट्रांसफर किया गया है। वहीं कार्यालय में इस बात को लेकर चर्चा है कि वे अकोला में नहीं आएगी।  विभागीय नियंत्रक कार्यालय के अंतर्गत अकोला तथा वाशिम बुलढाणा का कामकाज संचालित होता है। इस विभाग के 10 प्रमुख पद प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं। हाल ही में यातायात अधिकारी योगेश ठाकरे का अमरावती में तबादला होने के पश्चात उनके स्थान पर स्थायी नियुक्ति की बजाए इसकी क जिम्मेदारी डिपो क्रमांक 2 के विभाग प्रमुख को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here