केंद्र और राज्य सरकारे हो जाये सावधान – लाखो की पगार लेने वाले कामचोर अधिकारिओ को करे एक्टिव नहीं तो दिखाए घर का रास्ता
कानपूर- कानपुर में देर रात बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. ड्राइवर ने ब्रेक मारकर ट्रेन रोकी और अधिकारियों की इसकी सूचना दी. मौके से पेट्रोल भरी कांच की बोतल, माचिस, बारूद आदि सामान मिला है. फिलहाल, यूपी ATS व अन्य एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है जब कानपुर या उसके आसपास ऐसी घटना हुई हो. बीते कुछ महीने में ही ऐसी दो-तीन घटना हो चुकी है.
वह चीज ट्रेन से टकरा गई जिससे काफी तेज आवाज हुई
कानपुर पुलिस और आरपीएफ के अनुसार, 8 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी जिसके बाद उसने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी वह चीज ट्रेन से टकरा गई जिससे काफी तेज आवाज हुई. ड्राइवर ने ट्रेन रोक गार्ड और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही अनवरगंज स्टेशन के रेलवे अधीक्षक, RPF और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जांच की गई तो झाड़ियों में पुलिस को एक सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल, माचिस और बारूद जैसे कई घातक चीजें मिली. फॉरेंसिक टीमों ने भी जांच पड़ताल की और सभी संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया.
इस घटना की जांच के लिए आतंकवाद विरोधी दस्ता और अन्य एजेंसियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ATS की कानपुर और लखनऊ यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. मामले में एडिशनल कमिश्नर हरीश चन्द्र ने बताया कि जिसने भी ये किया है उसे पकड़ने का काम किया जाएगा. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है…
बाहर से आने वाले जमातियों का इनपुट खंगाल रही पुलिस
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा- जांच में इलाके के जमातियों को भी लिया गया है। आसपास आने वाली एक-एक जमात के बारे में खंगाला रहा है। कहां-कहां पर जमाती ठहरे हैं। कहां-कहां से जमातें आसपास के इलाको में आई हैं। बाहर से आने वाले जमातियों का इनपुट पुलिस खंगाल रही है। उनके ठहरने के प्रमुख केंद्रों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जाँच के लिए पुलिस की ओर से पांच टीमों का गठन
कहीं ऐसा तो नहीं कि जमात या बाहर से आए लोगों ने सिलेंडर को पटरियों पर रखा था, इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. क्योंकि, बिल्हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है, यहां देश-विदेश से बड़े पैमाने पर जमातियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पुलिस ने जांच के दायरे में जमातियों को भी लिया है. वहीं, जिस मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद बरामद किया गया है और जहां से माचिस मिली है, उसकी भी जांच की जा रही है. ADCP एलआईयू ने भी एक टीम लगाई है. फिलहाल, मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की ओर से पांच टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को भी डिरेल करने की गयी कोशिश
बोते 24-25 अगस्त की रात को फर्रुखाबाद में लोको पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा रेल हादसा टल गया था. यहां कुछ अराजक तत्वों ने कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 05389) को डिरेल करने की कोशिश की. दरअसल, उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का भारी बोटा (टुकड़ा) रख दिया था. इंजन में यह बोटा फंस गया जिसके चलते ट्रेन करीब 25 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही. घटना की सूचना मिलते ही रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और बोटे को हटाया.
हफ्ते भर बाद ही फर्रुखाबाद के भटासा स्टेशन के पास पटरी पर लकड़ी का बोटा (टुकड़ा) रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश में पुलिस ने दो युवकों (कमलेश और मोहन) को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे ट्रेन पलटाकर मशहूर होना चाहते थे. घटना के बाद डर की वजह से दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको दबोच लिया.