JEE Main 2026 परीक्षा की तारीखों का हो गया ऐलान, जान लें कब से कब तक होंगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन 2026 की संभावित परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। जेईई मेन 2026 सेशन 1 और सेशन 2 की परीक्षा तारीखों((टेंटेटिव एग्जाम डेट्स)) की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

जारी किए शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन 2026 सेशन 1 यानी जनवरी सेशन की परीक्षा(टेंटेटिव एग्जाम डेट्स) 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, सेशन 2 यानी अप्रैल सेशन की परीक्षा(टेंटेटिव एग्जाम डेट्स) 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन्स 2026 से जुड़ी सभी ताजा जानकारी और आधिकारिक नोटिस एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है।

JEE Mains 2026: एग्जाम डेट्स को कैसे करें चेक

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार टेंटेटिव परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो पर शेड्यूल खुल जाएगा।
  • अब इसके बाद उम्मीदवार चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार अगर चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।

जारी की आधिकारिक सूचना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के संबंध में भी बताया गया है। इसमें बताया गया है जेईई मेन 2026 सेशन 1(जनवरी सेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अक्तूबर 2025 के बाद शुरू होगा। वहीं, सेशन 2(अप्रैल सेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा।

कैसे कर सकेंगे आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पंजीकृत करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिश के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here