जयपुर से अकोला होते हुए हैदराबाद के लिये नई स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल हुआ जारी Jaipur to Hyderabad via Akola

train

अकोला – जयपुर रेलवे स्टेशन से मुंबई और हैदराबाद (Mumbai and Hyderabad) सफर करने वाले यात्रियों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले से चल रही नियमित ट्रेनों के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुंबई और हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों की संख्या में भी लगातार इजाफा किया है लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. इसलिए NWR ने जयपुर से हैदराबाद ( Jaipur to Hyderabad via Akola) के लिए एक नई ट्रेन का ऐलान किया है. यह ट्रेन जयपुर से 4 फरवरी शुरू हो चुकी है . इस ट्रेन में केवल वही यात्री सफर कर सकते है जिनका रिजर्वेशन हो चुका होगा यानि जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इसमें सफर की अनुमति नहीं है.

जयपुर और हैदराबाद से चलने का यह रहेगा समय
सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी और 11 फरवरी को चलेगी. यह हैदराबाद से रात 8.20 को रवाना होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 6 और 13 फरवरी को जयपुर से चलेगी. यह जयपुर से दोपहर में 3.20 को रवाना होगी.

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

यह ट्रेन रास्ते में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सैकेंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं पावरकार कोच शामिल होंगे.

35 जोड़ी ट्रेनों में 68 नये अतिरिक्त डिब्बे लगाये गये हैं
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपनी 35 जोड़ी ट्रेनों में 68 नये अतिरिक्त डिब्बे लगाये हैं ताकि यात्री आराम से सफर कर सकें. इसके अलावा एनडब्ल्यूआर करीब एक दर्जन नई ट्रेनें चलाने का भी ऐलान कर चुका है.

hemant 02

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here