IRCTC का मुनाफा 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़

नई दिल्ली– इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 32.75% बढ़कर ₹308 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹232 करोड़ था।कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.88% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹1,120 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू ₹1,001 करोड़ था। IRCTC ने आज यानी 13 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

एक साल में IRCTC ने दिया 41% रिटर्न

IRCTC का शेयर आज 0.69% गिरकर ₹918 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 41.31% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर सिर्फ 0.83% चढ़ा है। वहीं बीते एक महीने में शेयर करीब 12% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 73.44 हजार करोड़ रुपए है।

IRCTC की कोर एक्टीविटीज

  • कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी
  • इंटरनेट टिकटिंग
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म
  • पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेल नीर)

1999 में भारतीय रेलवे में शामिल हुई थी IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था।इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इनफॉर्मेशन एंड कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here