रेलवे टिकटिंग वेबसाइट,IRCTC ऑनलाइन बुकिंग में आ रही रुकावट,इस तकनीक से मिलेगा समाधान

मुंबई– रेलवे टिकटिंग वेबसाइट, आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुकिंग में कुछ रुकावटें आ रही हैं। लोगों ने ट्विटर पर आईआरसीटीसी सर्वर के पीक टाइम में डाउन होने की शिकायत की। आईआरसीटीसी ग्राहकों को वेब के साथ-साथ ऐप पर टिकट बुक करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है।

तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही

IRCTC का कहना है की “हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। तकनीकी समस्या ठीक होते ही हम सूचित करेंगे। आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन करने पर यह संदेश दिखाई दिया: “रखरखाव गतिविधि के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। कृपया बाद में प्रयास करें।”रद्दीकरण/ फ़ाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल करें या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।

भारतीय रेलवे ने सूचित किया है कि टिकट बुक करने की कोशिश करने वाले लोग अन्य B2C प्लेयर्स जैसे Amazin, Moneytrip और अन्य का उपयोग कर सकते हैं।आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया “तकनीकी कारणों से, आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़न, मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं, “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here