New Mumbai Police Commissioner संजय पांडे होंगे मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने संजय पांडे (Sanjay Pande) को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) नियुक्त किया है. वह मुंबई पुलिस के मौजूदा कमिश्नर हेमंत नगराले (Hemant Nagrale) की जगह लेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने एक बयान में कहा- “संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. निवर्तमान मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले का तबादला किया गया है.”

कौन हैं संजय पांडे?

इससे पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक का पद संभाल रहे संजय पांडे के पास महाराष्ट्र के डीजीपी का भी प्रभार था. हालांकि उन्हें IPS रजनीश सेठ को महाराष्ट्र की पुलिस का डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद उनसे प्रभार वापस ले लिया गया था.

IIT कानपुर से पढ़े 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडेय साल 1992-93 के दंगों के दौरान डीसीपी थे. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने बहुत ही कम समय में स्थिति नियंत्रितकर ली थी. इसके बाद नार्कोटिक्स, इकॉनमिक्स ऑफेंस विंग में भी रहे

अब तक कैसा रहा है है हेमंत नगराले का करियर?
उधर, हेमंत नागराले को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. हेमंत नगराले  साल 1998 से वर्ष 2002 तक डेप्यूटेशन पर CBI में रहे. इस दौरान पहले मुंबई CBI और फिर दिल्ली में CBI के DIG पद पर काम किया.

इस दौरान उन्होंने 130 करोड़ रुपए का केतन पारिख द्वारा बैंक ऑफ इंडिया घोटाला, 1800 करोड़ रुपए का माधोपुरा कॉपरेटिव बैंक घोटाला, साल 2001 का 400 करोड़ का हर्षद मेहता घोटाले के जांच की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here