मुंबई- दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।2023 में पहली बार IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू 10 बिलियन डॉलर के पार गई थी। पिछले साल यह 10.7 बिलियन डॉलर (90,679 करोड़ रुपए) रही थी। वहीं 2009 में वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर यानी 16,943 करोड़ रुपए रही थी। इंडियन प्रीमियर लीग साल 2008 में शुरू हुई थी। ब्रांड फाइनेंस 2009 से IPL की ब्रांड वैल्यू को लेकर रिपोर्ट जारी कर रही है।
चार टीमों की ब्रांड वैल्यू पहली बार 100 मिलियन डॉलर पार
ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IPL की चार टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 100 मिलियन डॉलर (847 करोड़ रुपए) से ज्यादा हो गई है। IPL की 10 टीमों में CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। चेन्नई की वैल्यू 52% बढ़कर 1,033 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं ब्रांड वैल्यू के मामले में मुंबई दूसरे नंबर पर है, इसकी वैल्यूएशन 36% बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पहुंच गई है।RCB 991 करोड़ रुपए (+67%) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 923 करोड़ रुपए (+38%) की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट में SRH पांचवें नंबर पर है।
टॉप-5 IPL टीमों की कंबाइन ब्रांड वैल्यू 4,667 करोड़ रुपए
टॉप-5 IPL टीमों की कंबाइन ब्रांड वैल्यू 551 मिलियन डॉलर यानी 4,667 करोड़ रुपए है, यह फुटबॉल लीग की तुलना में काफी कम है। बुंडेसलीगा की टॉप-5 टीमों की कंबाइन ब्रांड वैल्यू 2.9 बिलियन डॉलर यानी 24,566 करोड़ रुपए है। वहीं EPL की टॉप-5 टीमों की ब्रांड वैल्यू 6.7 बिलियन डॉलर (56,756 करोड़ रुपए) है।
IPL दुनियाभर में होने वाली लीग्स के लिए एक ब्लूप्रिंट
ब्रांड फाइनेंस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीमोन फ्रांसिस के मुताबिक, IPL का इफेक्टिव बिजनेस स्ट्रक्चर और मैच ऑर्गेनाइजेशन दुनियाभर में होने वाली लीग्स के लिए एक ब्लूप्रींट बन गया है। जिससे BCCI की पोजिशन मजबूत हुई है और साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट टैलेंट्स के ग्रोथ के लिए अवसर खुले हैं।