टेक जानकारी– दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का नया कॉम्पिटीटर मार्केट में उतरने की तैयारी में है. एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी ट्विटर को यह टक्कर इंस्टाग्राम (Instagram) देने वाली है. कंपनी ऐसा ही एक ऐप डेवलप कर रही है. कंपनी की एक मीटिंग के दौरान मेटा के बड़े अधिकारियों में से एक ने कर्मचारियों को कंपनी के आगामी ट्विटर कॉम्पिटीटर से प्रत्यक्ष करवाया है.
ट्विटर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा
यह नया स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड होगा. साथ ही यह डिसेंटरलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल एक्टिविटीपब के साथ इंटीग्रेटेड होगा. यह नए ऐप के यूजर्स को अपने अकाउंट्स और फॉलोअर्स को अपने साथ दूसरे ऐप पर ले जाने की परमिशन देगा, जो मास्टोडन सहित एक्टिविटीपब का सपोर्ट करते हैं. कंपनी का मानना है कि यह ऐप आने वाले समय में ट्विटर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा.
ऐप का इंटरनल कोडनेम
इस ऐप का इंटरनल कोडनेम फिलहाल Project 92 है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसका सार्वजनिक नाम Threads रखा जा सकता है. कंपनी के बड़े अधिकारी का कहना है कि हम ऐसे क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर से सुन रहे हैं कि वह ट्विटर (Twitter) जैसा प्लेटफॉर्म बनाने में इंट्रेस्टेड हैं, जिसे अच्छी तरह चलाया जा सके.
ऐप की कोडिंग की शुरुआत जनवरी में ही शुरू हो गई
मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने कहा है कि ऐप की कोडिंग की शुरुआत जनवरी में ही शुरू हो गई है. मेटा जितनी जल्दी हो सकेगा, यह इंस्टाग्राम बेस्ड ऐप सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए पेश कर देगी. कॉक्स ने कहा कि ऐप के लिए कंपनी का टारगेट सेफ्टी, उपयोग में आसानी, क्रेडिबिलिटी सुनिश्चित करना है.