Tuesday, July 23, 2024
Home राष्ट्रीय सूचना मंत्रालय के टीवी चैनलों को दिया निर्देश

सूचना मंत्रालय के टीवी चैनलों को दिया निर्देश

नई दिल्ली- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी टीवी समाचार चैनलों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों या आतंकवाद और गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करने वालों को मंच मुहैया कराने से बचने की सलाह दी है।निजी टीवी चैनलों के लिए जारी एक परामर्श में मंत्रालय ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि विदेशी में एक व्यक्ति आतंकवाद सहित गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। उसे एक टेलीविजन चैनल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था।

मंत्रालय ने कहा कि चर्चा के दौरान उस व्यक्ति ने कई ऐसी टिप्पणियां कीं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, इसकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। मंत्रालय ने उस व्यक्ति या चैनल का नाम नहीं बताया है। मंत्रालय ने कहा है कि उस व्यक्ति की टिप्पणी से देश में लोक व्यवस्था भंग होने की भी आशंका थी।

मंत्रालय ने कहा कि सरकार मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करती है और संविधान के तहत उसके अधिकारों का सम्मान करती है, लेकिन टीवी चैनलों को केवल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 के प्रविधानों का पालन करना होगा और उसके तहत ही सामग्री प्रसारित करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?