अकोला- । इंदौर से अकोला के बीच नया राष्ट्रीय राज्यमार्ग इंदौर-एदलाबाद-अकोला फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है, जो इंदौर, चोरल, खंडवा, बड़वाह में जंगल से होकर गुजरेगा। विंध्याचल की पहाड़ियों से निकलने वाले इस रास्ते पर सफर करना काफी सुहाना होगा। साथ ही लोगों को जंगल का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि मालवा-निमाड का पहला हाईवे है, जिसमें 800 मीटर की दो सुरंग बनाई जाएगी। इससे दो हजार पेड़ कटने से बचेंगे। केंद्र सरकार ने फोरलेन के लिए करीब 1162 करोड़ मंजूर कर दिए है।