इंडिगो की फ्लाइट में भी मिलेगी बिजनेस क्लास सेवा

नई दिल्ली- किफायती विमान सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी इंडिगो 14 नवंबर से 12 घरेलू मार्गों पर चुनिंदा उड़ानों में बिजनेस क्लास सेवा की शुरुआत करेगी। इसके अलावा कंपनी कारोबारी विस्तार के लिए ग्राहक लायल्टी कार्यक्रम भी शुरू करेगी।कंपनी के 18 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने सोमवार को कहा कि बिजनेस क्लास की सीटों के लिए छह अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी। बिजनेस क्लास के यात्रियों को स्पेशल फूड ऑफर किया जाएगा। ए321 नियो विमानों में बिजनेस क्लास की 12 सीटें होंगी।

7 इंटरनेशनल उड़ानों का प्लान

अभी टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस क्लास सीटें प्रदान करती हैं। इंडिगो चालू वित्त वर्ष में सात और अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। अभी कंपनी 120 स्थानों के लिए रोजाना दो हजार से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। इसमें 33 विदेशी शहर भी शामिल हैं। इससे इंडिगो का दबदबा और बढ़ने के आसार हैं।

मार्केट शेयर में अव्वल इंडिगो

घरेलू बाजार में इंडिगो की करीब 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने 975 विमानों का ऑर्डर दे रखा है। कार्यक्रम में इंडिगो के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा कि वह और इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यहीं बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि हालिया हिस्सेदारी बिक्री का उद्देश्य व्यवसाय और सामान्य कारपोरेट उद्देश्यों के लिए धन जुटाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here