Aadhaar Link With IRCTC Account: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर को सुगम और आसान बनाने के लिए समय-समय पर नियम में बदलाव करता रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है. कोविड महामारी के बाद ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे अब आईआरसीटीसी अकाउंट से एक महीने में दोगुना टिकट बुकिंग करने की अनुमति दे रहा है.
अगर आप भी एक आईआरसीटीसी यूजर्स हैं और आपके पास एक आधार कार्ड है, तो रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार को लिंक करना होगा. यहां आधार से आईआरसीटीसी अकाउंट को लिंक करने का तरीका और इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई है.
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
IRCTC को आधार लिंक करने पर लाभ
अगर कोई आईआरसीटीसी यूजर्स अपने अकाउंट को आधार से लिंक करते हैं तो वह एक महीने के दौरान 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अगर लिंक नहीं किया जाता है तो वह सिर्फ 12 ट्रेन टिकट ही बुक कर पाएंगे. जबकि इससे पहले आधार लिंक करने के बाद सिर्फ 12 टिकट और बिना आधार के 6 ट्रेन टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी.
आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से कैसे करें लिंक
- आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर जाएं.
- अब माई अकाउंट वाले विकल्प में जाएं और Link Your Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर और वर्चुअल आईडी के बारे में जानकारी देनी होगी.
- अब आप चेकबाॅक्स पर जाकर Send OTP पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद दर्ज करें.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करके सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें.
- सभी जानकारी अपडेट हो जाने के बाद आपके आधार को IRCTC Account से लिंक कर दिया जाएगा.
- आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से कंफर्म कर दिया जाएगा, जिसके बाद आप आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं.