चार्ट तैयार होने से पहले ही पता चल जायेगा सीट कंफर्म हुई या नहीं, रेलवे ने यात्रियो को उपलब्ध करायी ये विशेष सुविधा

Indian Railway- चार्ट तैयार होने से पहले ही पता चल जायेगा सीट कंफर्म हुई या नहीं, रेलवे ने कर दिया ये इंतजाम इंडियन रेलवे की ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे उनकी सहूलियत को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर काम करता रहता है. इसी बीच रेलवे ने एक खास फैसिलिटी अपने यात्रियों के लिए लॉन्च की है. जिससे उनको ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले ही टिकट के कन्फर्म होने का पता चल जायेगा।लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते कई बार यात्रियों के मन में सवाल होता है कि उनकी सीट कन्फर्म होगी या नहीं? इसके लिए उन्हें ट्रेन के चार्ट बनने का इंतजार करना होता है.

मेसेज पर मिल जायेगा सीट कन्फर्मेशन

रेलवे की इस नई सुविधा के अंतर्गत यात्रियों को सीट कन्फर्म हुई या नहीं की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल के मेसेज पर मिल जाएगी. अब आपको सीट कन्फर्मेशन के लिए चार्ट बनने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. अब मेसेज पर आपको पहले ही रैलवे बता देगा कि आपकी सीट कन्फर्म हो गई है. हालांकि, सीट नंबर और कोच की जानकारी आपको चार्ट बनने पर ही मिल पायेगी.

रेलवे अपनी ट्रेनें में 30 परसेंट सीटें महिला, सीनियर सिटीजन और बड़े अफसरों के लिए रिजर्व्ड रखता है. हालांकि इन सीटों को वेटिंग लिस्ट वालों को सीट मिल जाने के बाद दिया जाता है. या ये कहें कि लगभग 30 परसेंट सीटें रेलवे अलग रखता है. इसीलिए चार्ट बनने के बाद आपको सीट नंबर और कोच की जानकारी दी जाती है. मगर इससे पहले सीट कन्फर्म है या नहीं ये आपको मेसेज से पता चल जायेगा.

खाली सीट के बारे में बता देगा रेलवे

रिजर्वेशन से जुड़ी अपडेट के लिए इसकी जिम्मेदारी क्रिस यानि सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम के पास है. इससे आपको ट्रेन के सफर के दौरान अगर कहीं कोई सीट खाली है तो इसकी जानकारी दी जाती है. जिससे आप चलती ट्रेन में भी कन्फर्म सीट पा सकते हैं. रेलवे की इस फैसिलिटी से उनलोगों को फायदा होगा जो अचानक ट्रेवल का प्लान बनाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here