भारतीय सेना के लिए 26 जून से शुरू हो रही हैं अग्निवीर भर्ती के आवेदन, यहाँ जाने शैक्षणिक योग्यता

अग्निवीर भर्ती – इंडियन नेवी ने अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो अभ्यार्थी अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, वे इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन 26 जून से शुरू होगा और 02 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2023 में ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. नेवी में अग्निवीर एमआर (म्यूजिशियन) 02/2023 नवंबर 23 बैच के लिए कुल 35 रिक्त पद भरे जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता व अन्य अर्हताएं

उम्मीदवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मैट्रिक परीक्षा पास होना चाहिए. अभ्यर्थी का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच हुआ वे ही अग्निवीर नेवी के लिए आवेदन कर सकेंगे. केवल अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार ही भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में नामांकन के लिए पात्र हैं. भर्ती का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट और अंतिम स्क्रीनिंग टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर योग्यता के आधार पर होता है. प्रारंभिक जांच में शारीरिक मानक क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है.

फिजिकल टेस्ट

हर एक आवेदक के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करना अनिवार्य है. पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी. पुरुषों को 20 स्क्वाट्स और 12 पुश-अप्स लगाने होंगे. महिला उम्मीदवारों को 15 स्क्वाट्स और 10 सिट-अप्स लगाने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here