सरकार के अनुसार, टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां जैसे फेयरप्ले, परीमैच और बेटवे के विज्ञापनों को बंद करने के बावजूद भी गगूल-यूट्यूब पर ऐसे विज्ञापन चल रहे है। ऐसे में सरकार ने ऐसे ही विज्ञापनों को बंद करने के लिए गूगल को चिट्ठी लिखी है।
नई दिल्ली: सरकार ने गूगल से विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों के सरोगेट विज्ञापन को नहीं दिखाने की बात कही है। यह जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक सोर्स से मिंट में छपी के एक खबर के द्वारा मिली है। सरकार द्वारा गूगल को पिछले हफ्ते एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें यह कहा गया है कि गगूल तत्काल सेवा से विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों के विज्ञापनों को दिखाना बंद करें। सरकार के मुताबिक, ये विज्ञापन टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेफॉर्म पर पहली ही बंद हो गए है लेकिन गगूल और यूट्यूब पर अभी भी चल रहे है। ऐसे में सरकार ने गूगल को इसे हटाने को कहा है।
गूगल को क्या कहा गया है
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भेजे गए चिट्ठी में यह कहा गया है कि गगूल विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां जैसे फेयरप्ले, परीमैच, बेटवे के विज्ञापन को दिखाना तुरन्त बंद करें। चिट्ठी के अनुसार, गगूल को यह कहा गया है कि वह विदेशी सट्टेबाजी कंपनियां के नतीजों को सर्च रिजल्ट से दिखाना बंद करें। यही नहीं कंपनी को यह भी कहा गया है कि वह यूट्यूब के प्लेटफॉर्म पर भी डायरेक्ट या सरोगेट किसी भी तरीके के विज्ञापन को चलाने से बचे।
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार द्वारा 3 अक्टूबर को दिए गए अंतिम सलाह के बाद टीवी चैनलों और ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेयर्स ऐसे एड्स नहीं चला रहे है, लेकिन गगूल और यूट्यूब पर ये विज्ञापन चला रहे थे। ऐसे में सरकार ने इसे चिट्ठी लिखकर ऐसे विज्ञापन को बंद करने को कहा है।
सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप
विदेशी सट्टेबाजी विज्ञापनों पर सख्त हुई है सरकार
आपको बता दें कि सरकार विदेशी सट्टेबाजी और उसके विज्ञापनों को लेकर काफी सख्त है। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण (I&B) मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी किया है। इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि सरकार स्किल गेम्स को रेगूलेट करने चाह रही है। यही नहीं सरकार सभी रियल-मनी गेम्स को भी रेगूलेट करने की प्लान में है।