नई दिल्ली– भारतीय रुपए ने डॉलर की तेजी का जवाब कार्रवाई के जरिए दिया है। वैश्विक व्यापार अब भारतीय रुपये में हो रहा है । कई देशों ने भारतीय रुपये में लेनदेन और व्यापार को मंजूरी दे दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दूसरे देशों में रुपये में व्यापार को सक्षम करने का बीड़ा उठाया है । उसके लिए वोस्त्रो खाता खोला जा रहा है। लगभग 18 देशों ने 60 विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते खोले हैं । इन देशों के साथ ही कई और बड़े देशों ने भी लेनदेन के लिए रुपये को तरजीह दी है। इस सूची में अब कुछ और देश शामिल हो गए हैं। पहले यह व्यापार डॉलर में होता था । लेकिन अब दोनों देशों में व्यापार भारतीय रुपए में होता है।
मलेशिया द्वारा अनुमोदित
भारत और मलेशिया के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों में हाई लेवल समिट हो चुकी है। एशिया के मामलों में इन दोनों देशों का बहुत बड़ा योगदान है। दोनों देशों के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अनुसार अब दोनों देशों के बीच व्यापार और लेन-देन अन्य मुद्राओं के अलावा रुपए में भी किया जाएगा।
वोस्त्रो खाता
केंद्रीय बैंक ने रुपये में व्यापार के लिए घरेलू और विदेशी बैंकों द्वारा 60 विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते (SRVA) खोलने को मंजूरी दी है । पीटीआई ने इस विषय पर आंकड़े दिए हैं। इस हिसाब से अब तक 49 देशों ने भारतीय रुपए में लेनदेन के लिए खाते खोले हैं। जबकि कई अन्य देशों को अनुमति का इंतजार है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह संख्या बढ़कर एक बड़ी संख्या हो जाएगी। इन खातों का उद्देश्य रुपये के माध्यम से विदेशी व्यापार को प्रोत्साहित करना है।
इन देशों में शामिल हैं
भारत में SRVA खाते खोलने वाले देशों में जर्मनी, इज़राइल, यूनाइटेड किंगडम, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, बोत्सवाना, फिजी, गुयाना, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, सेशेल्स, तंजानिया, युगांडा शामिल हैं। इस लिस्ट में और भी कई बड़े देश शामिल होंगे। यह आंकड़ा जल्द ही 70 के दशक में जाने की संभावना है।
वाणिज्य सचिव का विश्वास
रुपया पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसके लिए भारत ने बड़ी पहल की है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने जानकारी दी है कि जिन देशों में डॉलर का भंडार कम हो गया है और वे डॉलर में कारोबार करते हुए महंगाई की मार झेल रहे हैं, वे फिलहाल भारतीय रुपये में कारोबार करना पसंद कर रहे हैं.