नई दिल्ली- दक्षिण अफ्रीका के साथ वर्चुअली आयोजित सातवीं ब्रिक्स उद्योग मंत्रियों की बैठक के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि निवेशकों, बिचौलिया और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के बीच सहयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए भारत इस साल एक ब्रिक्स स्टार्टअप फोरम लॉन्च करेगा।
इन मुद्दों पर दिया गया जोर
इस बैठक में ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटलीकरण, औद्योगीकरण, नवाचार, समावेशिता और निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया। इस बैठक में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने में उद्योग 4.0 और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के बढ़ते महत्व को पहचाने पर भी सहमति बनी।बैठक में महिलाओं, युवाओं और वंचित समूहों के स्वामित्व/प्रबंधित परियोजनाओं के समावेशी विकास के लिए बाजार के अवसर पैदा करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया।
क्या है BRICS?
ब्रिक्स दुनिया की 5 उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश का ग्रुप है। BRIC शब्द 2001 में गोल्डमैन सैक्स के तत्कालीन अध्यक्ष जिम ओ’नील द्वारा गढ़ा गया था। पहला BRIC शिखर सम्मेलन वर्ष 2009 में येकातेरिनबर्ग (रूस) में हुआ था। 2010 में, दक्षिण अफ्रीका औपचारिक रूप से ब्रिक्स बनाकर इस संगठन में शामिल हो गया।
ब्रिक्स वैश्विक आबादी के 40प्रतिशत से अधिक और वैश्विक जीडीपी के 25 प्रतिशत (16.039 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की नाममात्र जीडीपी) और संयुक्त विदेशी मुद्रा में अनुमानित यूएस 4 ट्रिलियन डॉलर के साथ एक संघ है। द्विपक्षीय संबंध मुख्यतः समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर संचालित होते हैं।