इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का इंदौर में होगा तीसरा टेस्ट मैच

टेस्ट मैच– भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI ने धर्मशाला की आउटफील्ड खराब होने की वजह से यह निर्णय लिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच पहले हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना था।

BCCI ने नए वेन्यू की घोषणा सोमवार को कि। बोर्ड ने बताया कि ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है। क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट आने के बाद वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार हो हो गई थी, लेकिन नया वेन्यू तय नहीं हुआ था।

आउटफील्ड सही नहीं होने से इंजरी का चांस ज्यादा था

नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई थी। इसके बाद यहां नए सिरे से आउटफील्ड में घास लगाई गई। मौसम की वजह से यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे हालात में क्रिकेटरों के चोटिल होने के चांस ज्यादा थे।

6 साल पहले खेला गया था धर्मशाला में इकलौता टेस्ट

2003 में बने धर्मशाला स्टेडियम में अब तक एक टेस्ट और 4 वनडे और तीन टी-20 खेले गए। यह टेस्ट 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इसमें टीम इंडिया ने कंगारुओं को 8 विकेट से हराया था। आखिरी इंटरनेशनल भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी 2022 में खेला गया था। यह टी-20 मुकाबला था। धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है।

8 फरवरी से 12 फरवरी के बीच होलकर स्टेडियम में बंगाल और मप्र के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल हुआ था।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं। पहला टेस्ट 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में हुआ था। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here