महाराष्ट्र में बनेगा छह-लेन हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड हाईवे, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पागोटे) से चौक तक एक छह-लेन हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दी है। 29.219 किमी लंबी सड़क को बिल्ड,ऑपरेट और ट्रांसफर (BOT) मॉडल के तहत बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 4,500.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह हाईवे, मुंबई के पास स्थित जेएनपीए पोर्ट और जल्द शुरू होने वाले नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। बढ़ते कंटेनर यातायात और नए एयरपोर्ट के कारण इस क्षेत्र में तेज और सीधा कनेक्शन की जरूरत महसूस की जा रही थी।

फिलहाल, जेएनपीए पोर्ट से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और NH-48 (गोल्डन क्वाड्रिलैटरल सेक्शन) तक पहुंचने में 2-3 घंटे लगते हैं, क्योंकि मार्ग में पलासपे फाटा, डी-पॉइंट, कलंबोली जंक्शन और पनवेल जैसे शहरी इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम रहता है। इस रूट पर रोजाना करीब 1.8 लाख वाहन (पैसेंजर कार यूनिट्स – PCU) गुजरते हैं। इसी साल जब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होगा, तो इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा। ऐसे में नया हाईवे इस भीड़भाड़ को कम करेगा और जेएनपीए पोर्ट से एयरपोर्ट तक तेज और सीधा संपर्क प्रदान करेगा।

इस हाईवे को और सुगम बनाने के लिए सह्याद्री पहाड़ियों में दो सुरंग मार्ग बनाए जाएंगे। इससे गाड़ियों को घाट सेक्शन पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे भारी कंटेनर ट्रकों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही तेज और सुगम हो जाएगी।यह 6-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे कॉरिडोर महाराष्ट्र में बंदरगाहों से माल ढुलाई को तेज और सुरक्षित बनाएगा। इससे लॉजिस्टिक्स प्रणाली मजबूत होगी, माल परिवहन का समय कम होगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here