आमदार गौवर्धन शर्माजी ने दिया निवेदन
अकोला- 15 नवंबर सोमवार को शाम 4 बजे मोता मिल श्मशान भूमि में शाह के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये नागरिकों के वाहनों के कांचको समाज कंटकों ने तोड़ दिया । जिसका निवेदन लेकर अकोला के विधायक गोवर्धन शर्मा जी ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिकाताई राउत से बैठक की जिसमें उस क्षेत्र के अतिक्रमण धारकों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। विधायक गोवर्धन शर्मा ने जिला कलेक्टर और मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी को भी इस संबंध में पुलिस कार्यवाही पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये।
विधायक गोवर्धन शर्मा ने मांग की है कि वहा एक पुलिस चौकी होनी चाहिए। कैमरे लगाए जाएं और अतिक्रमण हटाया जाए। असामाजिक तत्वों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। एसा निवेदन आमदार गौवर्धन शर्माजी ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत को दिया इस अवसर पर देते समय विधायक गोवर्धन शर्मा, राम नवमी समिति के अध्यक्ष विलास अनासाने, गिरिराज तिवारी, अनिल मंधाने, गिरीश जोशी, अजय शर्मा, विजय इंगले, नितिन जोशी, नवीन गुप्ता, मनीष बछुका आदि उपस्थित थे.