नई दिल्ली-भारत सरकार ने सोने के आभूषणों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने कई वस्तुओं के साथ ही सोने के आभूषणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का मानना है कि इससे कई गैर-आवश्यक वस्तुओं के आयात को भी कम करने में मदद मिलेगा। अब सोने के आभूषणों को आयात करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना अनिवार्य कर दिया है। भारत-यूएई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
डीजीएफटी ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है जिसमें ये बताया गया है कि कई उत्पादों की आयात-नीति पर संशोधन किया गया है।
आयात दरों में आई गिरावट
चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-मई के दौरान मोती, कीमती पत्थरों के आयात में कमी आई है। अब ये 25.36 फीसदी घटकर 4 बिलियन डालर हो गया है। वहीं इस अवधि में सोने का आयात 40 फीसदी घट गया है। अब ये केवल 4.7 बिलियन रह गया है। कुल वस्तु आयात 10.24 फीसदी कम होकर अब 107 बिलियन डालर हो गया है। वहीं, वस्तु व्यापार का आयात 37.26 बिलियन हो गया है।
ये अप्रैल- मई में 40.48 बिलियन था।इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई में कुछसोने के आभूषणोंका आयात 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा रहा। यह मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया और अमेरिका जैसे देशों से आयात किया गया था।कामा ज्वेलरी के एमडी और रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के पूर्व अध्यक्ष कॉलिन शाह ने कहा
केंद्र ने राज्य सरकारों को दिए 7,532 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने कल राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के लिए 22 राज्य सरकारों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किए हैं