IDBI बैंक ने ‘अमृत महोत्सव FD’ में निवेश की डेडलाइन 30 नवंबर तक बढ़ाई

नई दिल्लीIDBI बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत महोत्सव FD’ की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इस स्कीम की वैलिडिटी पहले 31 अक्टूबर थी। ग्राहक इस स्कीम में अब 30 नवंबर तक निवेश कर पाएंगे। अमृत महोत्सव FD में 375 दिन और 444 दिन के लिए निवेश करने की फैसिलिटी है। इसमें सामान्य ग्राहकों को 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% के रेट से सालाना रिटर्न मिलता है। बैंक ने फेस्टिव ऑफर एक्सटेंशन के तहत यह बदलाव किया है। इस स्कीम पर प्रीमैच्योर विड्रॉल के साथ मैच्योरिटी पूरी होने से पहले भी FD बंद करने की सुविधा भी है।

IDBI में नॉर्मल डिपॉजिट पर मिलता है 7.30% तक रिटर्न

IDBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स के रेट में हाल ही में बदलाव किया है। बैंक इन FD में सामान्य नागरिकों को 3% से 6.80% तक रिटर्न ऑफर करता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह रेट 3.50% से 7.30% तक है।

1 साल के लिए स्पेशल नॉन-कॉलेबल प्लान

इसके अलावा IDBI 444 दिन और 1 साल के लिए स्पेशल नॉन-कॉलेबल प्लान भी दे रहा है। इसका मतलब है कि इन डिपॉजिट प्लान का कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होता है।यानी आप FD के मैच्योर होने के पहले भी अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं, वो भी बिना पेनल्टी दिए। इस स्कीम में FD बंद करने की सुविधा नहीं मिलती है। इस स्कीम में ग्राहक मिनिमम 15 लाख 1 रुपए से 2 करोड़ तक का डिपॉजिट कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here