अब वर्ष में 3 बार सीए की परीक्षाएं

नई दिल्ली- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) साल में तीन बार आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा आयोजित करेगा। इस संबंध में घोषणा आईसीएआई सेंट्रल काउंसिल के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने की। सीए फाउंडेशन और सीए इंटर की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित कराने के फैसले को लेकर छात्र संगठनों ने स्वागत किया है।धीरज खंडेलवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “सीए फाउंडेशन और सीए इंटर स्तर के लिए साल में तीन बार सीए परीक्षाएं शुरू करके सीए छात्र समुदाय के पक्ष में लाभकारी बदलाव लाने के लिए आईसीएआई का स्वागत योग्य कदम है। परीक्षा से जुड़ी अन्य अपडेट जल्द ही वेबसाइट पर दी जाएगी।”

अब तक साल में दो बार होता था एग्जाम

अभी तक ICAI साल में दो बार मई-जून और नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाता था। साल में तीन बार होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक छात्र वेबसाइट पर विवरण देख सकेंगे।

तीन भागों में बांटा गया है ICAI सीए की परीक्षाओं को

आईसीएआई सीए परीक्षाओं को तीन भागों में बांटा गया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा सीए कार्यक्रमों के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षा है जिसे 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके छात्र दे सकते हैं। इच्छुक छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से फाउंडेशन परीक्षा के लिए पंजीकरण करना होगा। सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र सीए इंटर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और 8 महीने के भीतर थ्योरी परीक्षा पूरी कर सकते हैं। छात्रों को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण से पहले सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्ट स्किल्स (आईसीआईटीएसएस) पर एकीकृत पाठ्यक्रम भी पूरा करना आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here