महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट 12 जनवरी से उपलब्ध, परीक्षा 10 फरवरी से होगी आरंभ

 पुणे- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही हैं। इस बीच 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट सोमवार, 12 जनवरी से जारी किए जाएंगे।महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा फरवरी महीने में शुरू होगी। परीक्षा से लगभग एक महीने पहले सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों और कनिष्ठ महाविद्यालयों को छात्रों के हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। यह हॉल टिकट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.in पर सोमवार से उपलब्ध होंगे।

राज्य बोर्ड के सचिव डॉ. दीपक माळी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद संबंधित स्कूल और जूनियर कॉलेज इन हॉल टिकट की प्रिंट निकालकर छात्रों को वितरित करेंगे। इसके लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि हॉल टिकट की प्रति पर स्कूल के मुख्याध्यापक या प्राचार्य की हस्ताक्षर और मुहर होना अनिवार्य है। यदि हॉल टिकट पर छात्र का फोटो मौजूद है, तो उस पर भी संबंधित अधिकारी की मुहर और हस्ताक्षर जरूरी होंगे, तभी हॉल टिकट मान्य माना जाएगा।महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान छात्रों के पास हॉल टिकट होना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here