दुर्लभ किस्म के हीरे (Diamonds) 800 किलोमीटर की गहराई तक में बनते हैं
कुछ बहुत ही दुर्लभ किस्म के हीरे (Diamonds) 800 किलोमीटर की गहराई तक में बनते हैं जबकि बाकी सभी कीमती पत्थर या नग पृथ्वी (Earth) की सतह के30 से 50 किलोमीटर की गहराई में ही निर्मित होते हैं.इंसान अभी तक पृथ्वी की गहराई में 12 किलोमीटर से ज्यादा गहराई तक नहीं जा पाया है लेकिन यह अहम जानकारी वैज्ञानिको को हीरे के अंदर फंसे कायनाइट क्रिस्टल (Kynite Crystals) से मिली है जो कई बार हीरों के बनते समय उनके अंदर ही रह जाते हैं. हीरे के अंदर के खनिज ही उनके निर्माण की कहानी की बानगी होते हैं.