क्या है लक्षण?
एचएमपीवी एक सांस संबंधि वायरस है जिसमें अक्सर सर्दी जैसे हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, लेकिन इसके दूसरे नुकसान हो सकते हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को इससे खतरा है।यह वायरस कभी-कभी निमोनिया को ट्रिगर कर सकता है या पुरानी श्वसन स्थितियों को बढ़ा सकता है। आमतौर पर सर्दियों में इसके मामले बढ़ जाते हैं।
तीन महीने की बच्ची में भी मिला वायरस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीन महीने की एक बच्ची को ब्रोन्कोन्यूमोनिया था और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसमें एचएमपीवी वायरस का पता चला। मंत्रालय ने कहा कि उसे पहले ही छुट्टी दे दी गई है।इससे पहले एक आठ महीने के बच्चे में भी इसका वायरस मिला। उसका ब्रोन्कोन्यूमोनिया का इतिहास था और उसे बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंत्रालय ने कहा कि अब वह ठीक हो रहा है।
ये हैं HMPV Virus के लक्षण?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस का पता लगना भी मुश्किल होता है। दरअसल, इसके लक्षण सामान्य खांसी-जुकाम जैसे होते हैं। खांसी, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण इसमें होते हैं।
कोरोना की तरह खतरनाक नहीं
चीन में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (एचएमपीवी) के हालिया प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और इससे निपटने को पूरी तरह तैयार है। साथ ही कहा कि डब्ल्यूएचओ से भी समय पर अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया है।एहतियाती कदम के रूप में एचएमपीवी मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) पूरे साल एचएमपीवी के मामलों की निगरानी करेगी।