हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कुछ शुभ तिथियां पड़ती हैं. इन तिथियों पर धार्मिक, मांगलिंक व शुभ कार्य किए जा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस दिन कौन सी तिथि पड़ती है और उस दिन कौन से कार्य किए जा सकते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष पड़ते हैं. दोनों पक्ष 15-15 दिन के होते हैं. हर पक्ष में प्रतिपदा से लेकर पंद्रहवीं तिथि तक की संख्या होती है. शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा से लेकर पूर्णिमा तक और कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक की तारीख पड़ती है. इनमें से कुछ तिथियां शुभ मानी जाती हैं. इनमें शुभ कार्य सम्पन्न किए जा सकते हैं.
नंदा तिथि (प्रतिपदा)-
अगर कोई व्यक्ति नया व्यवसाय या कारोबार शुरू करना चाहता है तो नंदा तिथि को कर सकता है. नंदा तिथि षष्ठी और एकादशी को कहते हैं. भवन निर्माण के लिए भी यह तिथि काफी शुभ मानी जाती है.
भद्रा तिथि (द्वितीया)-
अगर कोई इंसान अनाज, गाय-भैंस और वाहन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह काम भद्रा तिथि को करना चाहिए. सप्तमी और द्वादशी को भद्रा तिथि कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि भद्रा तिथि पर खरीदे गए सामानों में बढ़ोतरी होती है.